Bhim upi कैसे बनाए:-
Bhim का अर्थ (Bharat interface many) इसे नोटबंदी के बाद भारत सरकार द्वारा लांच किया गया था। भीम यूपीआई का जब आप यूज करेंगे। जब आप इसे ओपन करेंगे। सबसे पहले आपको भाषा सेलेक्ट करने के लिए आएगा । आप अपना भाषा सेलेक्ट कर लेंगे। फिर आपको नीचे proseed का option आएगा आप उस पर click कर देंगे। क्लिक करने के बाद कुछ premission करने के लिए आएगा। इससे आपको allow कर देना है। अगर आपके मोबाइल में दो सिम हो तो आपको वही नंबर एंटर करना है। आपके bank account से link हो। आप अपना मोबाइल नंबर इंटर कर देंगे। फिर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। 5 से 10 सेकंड बाद otp आएगा जिससे आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा। फिर आपको अपना account namber Inter करना है और फिर sing up पर click कर देना है तो आपका अकाउंट नंबर वेरीफाई हो जाएगा । फिर आप को चारण का पिन बनाना होगा जिससे आपको याद रखना है। जैसे आपका atm.pin होता है उसी प्रकार याद रखना है। क्योंकि इसका उपयोग पैसा ट्रांसफर करने में ऑल मोबाइल रिचार्ज करने में अनेकों कामों में जरूरत होगी। तो फिर आप अपना pin फिर से इंटर करेंगे तो फिर आएगा । You have successfully pin करके आएगा और loggin हो जाएगा। Ok का option आएगा आप उस पर क्लिक कर देंगे। जब लॉगिन हो जाएगा तब सबसे पहले आपको अपना account namber link करना होगा बैंक अकाउंट लिंक करना बहुत आसान है। सबसे पहले आप अपने profile पर जाएंगे तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आएगा नीचे जाएंगे तो bank account का option आएगा। उस पर आप क्लिक कर देंगे। ऐसे बैंक अकाउंट पर क्लिक करेंगे तो bank account add करने के लिए (+) पर क्लिक कर देंगे। तब सबसे पहले आपको अपना खोजना है और जो भी आपका बैंक होगा और शराब क्लिक कर देंगे फिर वह आपका अकाउंट नंबर इंटर कर लेगा। फिर आपको yes ke option पर click कर देना है प्रोग्राम तब आपका अकाउंट नंबर ऐड हो जाएगा।
Upi transection:-
भीम पर पैसा सेंड करने के लिए आपको जब आप ओपन करोगे तो आपको होम स्क्रीन पर send का option पर click क्लिक कर देंगे। तब आपसे पूछेगा आपको किस को भेजना है उसका नंबर डालेंगे। या फिर आपके कांटेक्ट में सेव होगा तो नीचे आपको दिख जाएगा। उस नंबर पर क्लिक कर देंगे तो pay का option आएगा तो आप अपना अमाउंट डालेंगे। तब आप उस पर remark कुछ लिख सकते हैं उस पर click कर देंगे। तो आपको 4 अंक का pin डालना होगा। Pin डालने के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसा कट जाएगा और जिस के अकाउंट पर आप सेंड किया होंगे उनके अकाउंट में चला जाएगा। या आप यहां से एक तरीके से और सेंड कर सकते हैं। upi id पर भेज सकते हैं। जिसे आप को भेजना है उसका upi पूछ लेंगे। यूपीआई ऐड करके क्लिक कर देंगे और यूपीआई वेरीफाई हो जाएगा और उसका नाम आ जाएगा। आप amount inter कर देंगे। और आप रिमार्क में कुछ भी ले सकते हैं। फिर आपको conform करना है फिर आगे दूसरा पर जाएगा जिससे आपको दोबारा वेरीफाई कर लेंगे और send कल कर देंगे। फिर आपसे 4अंक को इंदर करना होगा फिर आपका पैसा successfully चला जाएगा जिसके पास आप भेजे हो और मेरा इसके अलावा आप Bar coad से भी पैसा सेंड कर सकते हैं। जब आप होम स्क्रीन पर जाएंगे आपको सेंड के नीचे बारकोड का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक कर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा वैसे आपक लाभ कर देना है। बारकोड ओपन हो जाएगा तो आप किसी भी का बारकोड स्कैन करा कर डायरेक्ट उसके पैसे सेंड कर सकते हैं। धन्यवाद!
Bhim का उपयोग:-
भीम यूपीआई का उपयोग आज के समय में कामों में उपयोग किया जा रहा है। इससे आपको बहुत आसानी होती है। आपको कैस पैसा लेने की आवश्यकता नहीं होती है। और आप किसी भी अकाउंट में आसानी से पैसा सेंड कर सकते हैं किसी भी टाइम कितना भी छोटा से छोटा है अमाउंट सेंड कर सकते हैं इसके बहुत सारे फायदे हैं आपको इसके लिए बैंक अकाउंट में नहीं जाना पड़ता। इससे आप मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल फूड ऑर्डर टीवी का रिचार्ज क्रेडिट कार्ड बिल और बहुत से काम किए जा सकते हैं।आप अपना बैंक अकाउंट चेक कर सकते हैं।
1. यदि आप दुकानदार हैं तो आप अपना क्यूआर कोड लगाकर ऑनलाइन पैसा ले सकते हैं आपको गैस लेने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही बैंक में जाकर जमा करने की जरूरत होगी।
2.
Tags:
Online