What is software

Software kya hai:-

हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएंगे किस सॉफ्टवेयर क्या है कैसे काम करता है कहां उपयोग होता है? सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं? तो चलिए हम बताते हैं कि सॉफ्टवेयर क्या है। प्रोग्राम की सेट को ही सॉफ्टवेयर कहते हैं। सेट का मतलब है। जोड़ा जैसे आप शर्ट पहनते हैं तो आप नीचे पेंट पहनते हैं उसी प्रकार  प्रोग्राम का सेट होता है जिससे सॉफ्टवेयर बनता है। प्रोग्राम में छोटे बड़े लंबे प्रोग्राम मिलकर एक सॉफ्टवेयर बनाते हैं। सॉफ्टवेयर के बिना मोबाइल नहीं चल सकते हैं। अगर सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल में ना हो तो आपके मोबाइल के स्क्रीन पर कुछ नहीं दिखाई देगा तब आप अपना मोबाइल नहीं चला सकते हैं बिना सॉफ्टवेयर के मोबाइल नहीं चल सकते। आपके मोबाइल में जितने भी आइकन है वह एक सॉफ्टवेयर हैं। जैसे आपको बता दें एटीएम मशीन में जिससे आप पैसा निकालते हैं उसमें भी सॉफ्टवेयर होता है। जब ATM machine में अपना एटीएम कार्ड डालते हैं। तब आपके सामने ऑप्शन आता है। Fast cash aur withdraw, money enquiry, पिन चेंज करना यह सब एक सॉफ्टवेयर है । एटीएम के स्क्रीन पर जो भी ऑप्शन को दिखाई देते हैं वह सब एक सॉफ्टवेयर हैं। और जिसे बटन को आप अपने हाथ से क्लिक करते हैं वह एक हार्डवेयर है। इसी सॉफ्टवेयर की वजह से आप पैसे का निकाल सकते हैं अगर एटीएम मशीन में सॉफ्टवेयर ना लगे तो उस एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपको कुछ दिखाई नहीं देगा। चलिए अब हम कंप्यूटर में आपको बताते हैं कंप्यूटर में भी सॉफ्टवेयर होता है बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर नहीं चल सकता कंप्यूटर में जो आइकन होते हैं वह भी एक सॉफ्टवेयर है। सॉफ्टवेयर जैसे गेम ,कैमरा ,टिक टॉक यह सब एक सॉफ्टवेयर है। इत्यादि।



Software kaise कार्य करता है:-

चलिए अब हम आपको बताते हैं सॉफ्टवेयर कार्य कैसे करता है। सॉफ्टवेयर हम छु नहीं सकते हैं। सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम है यानी कि सॉफ्टवेयर एक सिग्नल की तरह है सिग्नल को हम छू नहीं सकते हैं। सॉफ्टवेयर  दो प्रकार के होते हैं......

1-सिस्टम सॉफ्टवेयर

2- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

चलिए अब हम आपको सिस्टम सॉफ्टवेयर के बारे में बताते है। सिस्टम सॉफ्टवेयर बैकग्राउंड सॉफ्टवेयर है। इसे कंप्यूटर में पहले इंस्टॉल किया जाता है । जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम यह ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर और यूजर के बीच इंटरफ़ेस क्रिएट करता है। इंटरफेस का मतलब user computer se बात चीत करता है। कंप्यूटर से सवाल जवाब करता है। सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के बैकग्राउंड को संभालता है। जैसे विंडोज 8 विंडो 7 आदि। यह सब सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं। System software computer ke background को चलाते हैं। जैसे माउस और कीबोर्ड कुछ चलाने के लिए कंप्यूटर के अंदर सिस्टम सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करना पड़ता है तभी कीबोर्ड और माउस से कंप्यूटर को चला सकते हैं। System software में translate language यह यह एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है। इसका काम है कंप्यूटर किसी भाषा को जानता नहीं है कंप्यूटर की है भाषा है इसे हम बायनरी भाषा कहते हैं ऐसे कंप्यूटर में जो भी लिखा जाता है। तो वह हिंदी भाषा में ट्रांसलेट कर लेता है।


Application software क्या है।:-

 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यह अपने हिसाब से इंस्टॉल करता है जिस एप्लीकेशन की जरूरत होगी वह उसे इंस्टॉल कर लेगा। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जैसे क्रोम ब्राउजर एडिटर यह सब एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है। जैसे गेम वीडियो प्लेयर जिसे हम मी मैक्स प्लेयर भी करते हैं यह सब एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए हमें सिस्टम सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी बिना सिस्टम सॉफ्टवेयर के हम एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं चला सकते हैं। Agar aap Android phone istemal karte Hain मतलब की आप जितना प्ले स्टोर से एप्लीकेशन पर इंस्टॉल करते हैं यह सब एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है। चलिए हम आपको बताते हैं एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का फोन आता कौन है आखिरी कैसे बनता है। सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए प्रोग्राम की जरूरत होते हैं जो भी सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाता है उसे प्रोग्राम में हमें चाहिए प्रोग्राम एक स्किल  है। हम अब पहले बताएं चुके हैं छोटे बड़े लंबे प्रोग्राम को मिलाकर एक सॉफ्टवेयर बनता है। जैसे सी प्लस प्लस या जावा सी एस एस  एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है

 साफ्टवेयर का उपयोग:-

Software का उपयोग आज के समय में टेक्नोलॉजी की दुनिया में होती है सॉफ्टवेयर के बिना कंप्यूटर मोबाइल नहीं जा सकते हैं इन सब में सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है। सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर मोबाइल एटीएम मशीन टेलीकॉम टेक्निकल में सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है। System software के बिना कंप्यूटर नहीं चल सकता कंप्यूटर चलाने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की जरूरत होते हैं। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इसमें आपको कई सॉफ्टवेयर होते हैं जिस आप इंस्टॉल करके अपने आवश्यकतानसार यूज कर सकते हैं। Application software Jaise tik tok pubg game fauji game MX player application software हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post