Gallery photo Ko kaise hide kare
हेलो दोस्तों आज हम आपको गैलरी के फोटो को हाइड करना बताएंगे तो आपको इस पोस्ट पर आने के लिए स्वागत करता हूं तो चलिए अब हम जानते हैं। कुछ ऐसे फोटो होते हैं। जिन्हें हम किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं, और नहीं किसी को दिखाना चाहते हैं। उस photo को अपने घर वालों को भी नहीं दिखाना चाहते हैं उसके साथ साथ अपने कुछ दोस्तों के साथ भी उस फोटो को दिखाना नहीं चाहते हैं।
सिर्फ अपने बेस्ट फ्रेंड और जिस का फोटो है, उसके अलावा सोचते हैं कि किसी और को पता ना चले क्योंकि आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे कि आपका मोबाइल जब चाहे हर कोई यूज कर लेता है। या फिर कोई भी एक बार आपका मोबाइल मांगे तो आपको देना पड़ता है। कभी-कभी मोबाइल चेक करने के लिए घरवाले मांग लेते हैं और आपके gallery,wattsapp चेक करते हैं, और जिन्हें हाइड करना नहीं आता वह पकड़े जाते हैं। और उन्हें डांट भी पड़ती हैं। इसलिए बहुत सारे लोग फोटो को हाइड करना सीखना चाहते हैं। और अगर आप अपने किसी दोस्त को नहीं दिखाना चाहते हों तो और वह आपके मोबाइल का पासवर्ड जानता है
बिना पूछे मोबाइल यूज करने लगता है। और अगर आपने अपना फोटो हाइड नहीं किया है तो गलती से भी आपके दोस्त के हाथ लग गई तो उस photo, वीडियो का गलत फायदा उठा सकते हैं। फोटो को चुराकर अपने मोबाइल में भी ले सकते हैं, बाद में आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं। और आप का मजाक भी बना सकते हैं। इसलिए बना फोन के गले गैलरी में हमेशा लॉक लगाकर रखना चाहिए जिससे कि आखिर फोटो और वीडियो सुरक्षित रहे। अगर आपको उससे सुरक्षित नहीं कर पा रहे हैं, तो आप हाइड कर सकते हैं। जिसे से आपका कोई पर्सनल फोटो वीडियो नहीं देख सकता। फोटो को छुपाने के लिए बहुत से ऐसे सॉफ्टवेयर और आपके मदद से आपने फोटो को हाइड कर सकते हैं। फोटो को हाइड करने के लिए प्ले स्टोर पर कई पापुलर ऐप मिल जाएंगे । जो काफी अच्छा है और काफी अच्छा रिस्पांस देते हैं।
उनकी सहायता से आप पर्सनल फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं। इसके अलावा कई और तरीके हैं जैसे कि अगर आप बिना किसी इसका ऐप को यूज किए अपने गले में है पर्सनल फोटो या वीडियो को हाइड करना चाहते हैं तो यह भी कर सकते हैं। पर गैलरी में फोटो को हाइड करना थोड़ा लंबा प्रोसेस है, जिससे आपको कोई भी फोटो है वीडियो हाइड करने पर फिर दोबारा अगर उसे देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सर्च करना पड़ेगा। इसलिए हम आपको दोनों तरीके बताएंगे जो तरीका आपको अच्छा लगे उससे अपने फोटो को हाइड कर सकते हैं तो तरीके जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें नहीं तो जिससे आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो।
Realme phone me parsonal photo, video kaise hide kare
हेलो दोस्तों अगर आपके पास रियल मी स्मार्टफोन है तो उस मोबाइल में आप बिना किसी ऐप के यूज़ किए ही अपने फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं। उसके लिए सबसे पहले आपको अपने गैलरी में जाना है गैलरी में जाने के बाद जिस भी फोटो और वीडियो को हाइट करना चाहते हैं । तो उसको सबसे पहले select करे। उसके बाद आपको नीचे की तरफ ऑप्शन आएगा set as private 🔒 option पर क्लिक करना है, उसके बाद आपका फोटो हाइड हो जाएगा। और अगर उसे दोबारा फिर से आपको देखना हो तो ऊपर की तरफ फोटोस, album, किसी ऑप्शन पर थोड़ी देर तक निकलने के बाद आपके सामने password, पैटर्न जो भी अपने ऐप को लॉक करने के लिए लगाया होगा और भेजो ओपन हो जाएगा फिर आप उस पासवर्ड को डाल देना है ,तो जो भी फोटो हाइड किए रहेंगे वह आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आ जाएंगे।
Google photos me photos me photo kaise chupaye
Calculater photo vault app se photo hide kaise kare
इस app को fissingnet के डेवलपर द्वारा बनाए गए हैं। इस ऐप की सहायता से आप अपने फोटो और वीडियो को छुपा सकते हैं। यह ऐप एक calculator की तरह काम करता है। यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर केलकुलेटर फोटो वॉल्ट नाम को सर्च करने पर पहले नंबर पर आ जाएगा जिसे आप इंस्टाल कर सकते हैं। इस ऐप की पापुलेट इतनी है कि इससे लगभग 5 मिलियन लोग डाउनलोड कर चुके हैं और उन सभी यूजर से इस ऐप को 4. 8 की रेटिंग मिल चुकी है, जिससे इस ऐप पर विश्वास किया जा सकता है। इस ऐप में गजब की फ्यूचर है, अगर आप इसे डाउनलोड करेंगे जो इसके बारे में नहीं जानता वह इसे सिर्फ केलकुलेटर जानकर बंद कर देगा। किंतु जो इस ऐप के बारे में जानता है वह कैलकुलेटर के साथ-साथ अपने फोटो और वीडियो को हाइड कर सकता है। इस ऐप को यूज करना काफी आसान है , बस आपको कुछ मिनटों में इसके सेट करके अपने फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं, तो चलिए अब हम जानते हैं हिसाब की सहायता से हम अपने फोटो और वीडियो को कैसे हाइड करें
सबसे पहले आपको इस ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना है ,उसके बाद इस ऐप को ओपन कर लेना है ओपन करने पर यह एक साधारण केलकुलेटर की तरह ओपन होगा। फिर यहां पर आपको 4 अंक का एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है। पासवर्ड लिखने के बाद केलकुलेटर की ओर पर = चिन्ह पर क्लिक करना है। जो पासवर्ड पहले आपने लिखा है उस पासवर्ड को दोबारा कंफर्म करने के लिए फिर से लिखें और = इस चिन्ह पर दोबारा क्लिक करें। इस ऐप में आपका पासवर्ड अब बन गया है अब आप जो भी फोटो और वीडियो को हाइड करना चाहते हैं उसको यहां पर हाइड कर सकते हैं और जब आप उस फोटोस वीडियो को देखना चाहेंगे तो आपको वही पासवर्ड एंटर करना है, एंटर करने के बाद आप= चंद्र पर क्लिक कर देना है। तो जो भी आप photo aur video को हाइड किए होंगे वह फोटो वीडियो आ जाएगा। जब आप पासवर्ड बनाएंगे उसके बाद इस ऐप में आपको कुछ परमिशन को allow कर देना है
अब आपके सामने एक नया भेज password recovery question आएगा जिसे आपको उसका answer लिख देना है। उसके बाद next के बटन पर क्लिक कर देना है। आप आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा । जो हाइड का होम पेज आएगा इस पेज पर प्लस के चिन्ह पर जब आप क्लिक करेंगे तो अपने gallery में जाएंगे, और जो भी फोटो या वीडियो को इस ऐप में रखना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद वह वीडियो या फोटो आपका इस सीक्रेट ऐप में आ जाएगा। अगर आप उस फोटो और वीडियो को फिर से अपने गैलरी में लाना चाहते हैं तो उस ऐप में जाकर पासवर्ड डालकर ओपन करेंगे उस फोटो और वीडियो को सिलेक्ट कर के अनलॉक कर देंगे तो आपके गैलरी में फिर से आ जाएगा। तो इस सीक्रेट ऐप के सारे स्टेप फॉलो करके आप अपने पर्सनल फोटो और वीडियो को हाइड कर सकते हैं कई बार ऐसा होता है कि जो पासवर्ड आपने डाला है
वह अगर भूल जाते हैं तो आप 11223344 = पर क्लिक कर देना है । उसके बाद आपके सामने फिर से क्वेश्चन आएगा उसका जवाब देकर आप नया पासवर्ड बना सकते हैं। ध्यान रहे कि अगर आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है तो सबसे पहले आप अपने सारे वीडियो और फोटो को अपने गले में लेकर ही इस ऐप को इंस्टॉल करें नहीं तो आपके साथ साथ आपके फोटो और वीडियो भी डिलीट हो जाएंगे।
तो दोस्तों आपने जान लिया कि अपना फोटो और वीडियो को कैसे हाइड करे । आज हमने आपको दो-दो तरीके बताए हैं । जिनके पास realme का स्मार्टफोन है। वह इस app का बिना यूज़ करें । फोटो को हाइड कर सकते हैं और जिनके पास यह वाला स्मार्टफोन नहीं है। वह इस ऐप के माध्यम से अपने फोटो और वीडियो को हाइट कर सकते हैं। अगर आप कोई अन्य आयत की जानकारी चाहते हैं तो नीचे कमेंट में बताएं हम आपके लिए एक नया पोस्ट लेकर आएंगे धन्यवाद।